Agra. रविवार से आगरा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ हो गया। 21 नवंबर से 24 नवंबर तक चलने वाली इस खेल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का भी लोहा मनवाया। इस प्रतिस्पर्धा में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य द्वार पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट भी खिलाड़ियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी ली।
सेल्फी पॉइंट में लगे मोदी-योगी के फोटो
स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम के मुख्य द्वार पर जो सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगाए गए हैं, साथ में ओलंपिक के रिंग्स भी मौजूद थे। स्टेडियम में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को देखकर खिलाड़ियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगे फोटो के साथ जमकर सेल्फी खींची।
उत्साहित दिखे खिलाड़ी
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई इस सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि सुबह उन्होंने मैराथन दौड़ में भाग लिया और अब वह खेलों में प्रतिभाग करेंगे। इससे पहले मुख्य द्वार पर बने सेल्फी प्वाइंट पर जाकर उन्होंने सेल्फी भी ली है आयोजकों का यह प्रयास अलग और अनूठा था जो सभी को भा रहा है।
24 नवंबर तक चलेगी प्रतियोगिता
सांसद खेल प्रतिस्पर्धा 21 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगी जिसमें लगभग 15 खेल होंगे और उनमें खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आगरा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का कहना है कि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और उनको अपनी खेल प्रतिभाओं को दिखाने के लिए मंच हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह प्रयास शुरू किया गया है जिसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से हर खिलाड़ी को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।