Home » मातृ वंदना सप्ताह का हुआ शुभारंभ, गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति किया जायेगा जागरूक

मातृ वंदना सप्ताह का हुआ शुभारंभ, गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति किया जायेगा जागरूक

by admin

आगरा। पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए बुधवार से मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ हो गया। इसके तहत जनपद में अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में बुधवार को मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ हो गया। हर साल मनाये जाने वाले मातृ वंदना सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गयी है। इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा। सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती को उचित आराम व पोषण की जरूरत के बारे में समझाया जाएगा और नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता बताई जाएगी। उन्हें पोषण संबधी जानकारी भी दी जाएगी।

विधायक ने किया उदघाटन

पिनाहट सीएचसी पर बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने प्रधानमन्त्री मातृ वंदना सप्ताह योजना का फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक द्वारा लाभार्थियों को पहल किट भी वितरित की गयी। इस दौरान अधीक्षक डॉ विजय कुमार ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह भदौरिया, विनोद दीक्षित, डीपीए, सन्नू सूर्यवंशी, डीपीसी आगरा, गौरव कश्यप बीसीपीएम, रफीक खान,बीपीएम, इन्द्र प्रताप सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर,भी मौजूद रहे।

बनाए गए हैं सेल्फी कॉर्नर

इस बार मातृ वंदना सप्ताह में हर ब्लाक पर माँ-बच्चे एवं गर्भवती के लिए सेल्फी कार्नर बनाए गए हैं। सेल्फी कॉर्नर में माँ एवं प्रथम शिशु अथवा गर्भवती की सेल्फी सोशल मीडिया जैसे-ट्विटर व व्हाट्सएप पर जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपलोड की जाएगी। चयनित फोटो को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। इस सप्ताह गर्भवती व धात्री महिला को सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ।

ये होंगे पूरे सप्ताह कार्यक्रम

दूसरे दिन- योजना के सफल क्रियान्वयन व उसके उद्देश्यों के लिए ग्राम सभा व शहरी निकाय की बैठक होगी।

तीसरे दिन- घर-घर अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों से प्रपत्र एकत्र कर उसी दिन कम्प्यूटर पर दर्ज कर अप्रूवल की प्रक्रिया होगी।

चौथे दिन- कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर बैंक, डाक घर, यूआईडीआई, पंचायती राज व सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ शिविर का आयोजन होगा।

पांचवें दिन- विशेष अभियान चलाकर करेक्शन क्यू में कमी लायी जाएगी, द्वितीय व तृतीय किश्त के मामलों का निस्तारण किया जाएगा और कोविड टीकाकरण के लिए संवेदीकरण अभियान चलाया जाएगा।

छठे दिन- प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला सामुदायिक इवेंट का आयोजन होगा। इसमें गर्भवती को मौसमी फल, पौष्टिक आहार व अन्य खानपान की जानकारी दी जाएगी।

आखिरी दिन- सहयोगी संगठनों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उत्कृष्ट उपलब्धि वाले ब्लाक स्तरीय अधिकारियों और उच्च उपलब्धि वाली आशा, आशा संगिनी व एएनएम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles