Home » एक दर्ज़न से अधिक कॉलेज में फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने चले बालिका सुरक्षा अभियान

एक दर्ज़न से अधिक कॉलेज में फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने चले बालिका सुरक्षा अभियान

by admin

फ़िरोजाबाद। छात्राओं के प्रति बढ़ रहे अपराध का छात्राएं खुलकर सामना करे और शोहदों के साथ अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दे सके इसलिए सरकार व पुलिस महानिदेशक की मंशा बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस टीम द्वारा 12 स्कूल-कॉलेजों में इस अभियान को चलाया गया और 2651 छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरुक बनाया गया। इस अभियान का हिस्सा बनकर छात्राएं काफी उत्शाहीत दिखाई दी और पुलिस अधिकारियों से खुलकर वार्ता की।

इस अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को मुसीबत के दौरान कैसे निपटा जाए और वो अपने आप को मानसिक व शारिरिक रूप से कैसे मजबूत बनाये इस पर खुलकर चर्चा की। इतना ही नही कोई छेड़खानी से लेकर अन्य कोई समस्या हो तो सीधे पुलिस के पास आने की बात कही। सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण व महिलाओ की सुरक्षा के लिए दी गयी सेवाएं वूमेन पावर लाइन 1090, यू0पी 100, ट्विटर सेवा, सोशल मीडिया आदि की मुसीबत में सहायता लेने की अपील की।

पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि बालिकाओं के अंदर सुरक्षा भावना पैदा करना और मुसीबत में कैसे लड़े, अपराध के खुलकर कैसे सामना करे इसकी प्रति जागरूक किया है जिससे छात्राएं निसंकोच होकर अपनी समस्या को सामने रख सके।

Related Articles

Leave a Comment