Home » आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस का छापा, एक युवक पकड़ा

आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस का छापा, एक युवक पकड़ा

by admin
Vigilance raid at Agra Fort railway station, a youth caught

आगरा। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस का छापा। महिला अधिकारी की मिल रही थी शिकायत। एक युवक को पकड़ा।

आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर इस समय हड़कंप मचा हुआ है। जब रेलवे की विजिलेंस टीम ने पीआरएस काउंटर में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्यवाही के दौरान विजिलेंस ने एक युवक को भी पकड़ा जिससें घंटो पूछताछ की गयी।


इस कार्यवाही के दौरान रेलवे की विजिलेंस टीम ने पीआरएस कॉउंटर में मौजूद बाबुओं से भी पूछताछ की।

बताया जाता है कि रेलवे विजिलेंस को पीआरएस कॉउंटर पर एक अधिकारी के प्रति शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों पर ही गुरूवार को छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

इस कार्यवाही के दौरान एक बबलू नाम के व्यक्ति को भी पकड़ा गया जिससे तत्काल के टिकट बरामद हुए।

बबलू नाम के व्यक्ति के पूछताछ के लिए पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया तो वही टिकट बनवाने वाले धनंजय भी घबरा गए। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें एक कॉन्फ्रेंस में रांची जाना है और उसी के लिए तत्काल में टिकट कराया था। सभी चीज लीगल है।

जानकरी के मुताबिक आगरा फोर्ट पर पीआरएस कॉउंटर पर तैनात एक महिला अधिकारी की जांच के संबंध में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment