Home » मेट्रो इंजीनियर युवक के घर सहकर्मी युवती ने खाया ज़हर, इलाज़ के दौरान हुई मौत

मेट्रो इंजीनियर युवक के घर सहकर्मी युवती ने खाया ज़हर, इलाज़ के दौरान हुई मौत

by admin
Metro engineer youth's house colleague ate poison, died during treatment

Agra. थाना ताजगंज क्षेत्र में मेट्रो की इंजीनियर युवती ने सहकर्मी के घर पर विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी बहन ने आरोप लगाया कि सहकर्मी युवक दीपक कुमार उसे परेशान कर रहा था। इस वजह से ही बहन ने आत्मघाती कदम उठा लिया। मामले में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

9 दिसंबर को युवती ने खाया जहर

थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपेयी ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार मूलरूप से बिहार के रोहतास का रहने वाला है। वह ताजगंज क्षेत्र में किराये पर रह रहा था और मेट्रो कारपोरेशन में क्वालिटी इंजीनियर था। उसके साथ न्यू आगरा क्षेत्र की 26 वर्षीय युवती भी काम करती थी। युवती की बहन ने थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बहन को दीपक काफी समय से परेशान कर रहा था। इस वजह से ही उसने 9 दिसंबर को विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूर्व में थी दोनों की दोस्ती

थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, विवेचना में पता चला कि आरोपी दीपक कुमार की युवती से दस महीने पहले पहचान हुई थी। बाद में दोस्ती हुई थी। दीपक की छह दिसंबर को दूसरी युवती से शादी तय हो गई। जब इस बारे में उसकी सहकर्मी युवती को पता चला तो वह तनाव में आ गई। 9 दिसंबर को उससे उसके कमरे पर मिलने आई थी। उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया। युवक ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं थी। वो बाद में आ गए। उन्होंने युवक को जिम्मेदार ठहराया।

विसरा सुरक्षित

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट से आरोपी के कमरे की जांच कराई। कमरे में एक डिब्बी में सल्फास की गोली मिलीं। उसमें से कुछ गोली गायब थीं। इसे कब्जे में लिया गया है। आशंका है कि युवती ने यही गोलियां खाई होंगी। हालांकि अभी जांच की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण अस्पष्ट आया है। इस पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

Related Articles