Home » आगरा विवि में डॉ. अजय शर्मा की स्मृति में शुरू हो पदक, शोक सभा में व्यक्त की गयी संवेदनाएं

आगरा विवि में डॉ. अजय शर्मा की स्मृति में शुरू हो पदक, शोक सभा में व्यक्त की गयी संवेदनाएं

by admin
Medals started in the memory of Dr. Ajay Sharma in Agra University, condolences expressed in the condolence meeting

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ में स्व. डॉ अजय शर्मा के असामयिक निधन पर एक श्रद्धांजलि/शोक सभा का आयोजन किया गया।

संस्थान के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने कहा कि संस्थान के पत्रकारिता विभाग में लंबे समय तक अध्यापन करने वाले स्व डॉ अजय शर्मा का कोरोना महामारी के कारण दु:खद निधन 21 मई 2021 को हो गया था। वे अत्यंत सहज, सरल, सौम्य एवं मृदुभाषी होने के साथ ही साथ एक सुयोग्य, वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षक भी थे। उनके निधन से विभाग और संस्थान की अपूरणीय क्षति हुई है। अपने लंबे अध्यापन काल में उनके निर्देशन में शिक्षा प्राप्त छात्र आज देश भर के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम कर रहे हैं। संस्थान में अध्यापन के अतिरिक्त स्वर्गीय डॉ अजय शर्मा जी लगभग 35 वर्षों तक दैनिक स्वराज टाइम से भी जुड़े रहे। आज इस शोक सभा में उनकी स्मृतियों को सहेजते हुए समस्त संस्थान परिवार शोकग्रस्त है और उनके प्रति अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने कहा कि डाॅ अजय शर्मा से उनके पारिवारिक संबंध थे। उनका व्यक्तित्व कर्मठ एवं सहज था। स्वराज टाइम्स परिवार ने सदैव छात्रों को सत्यनिष्ठा के मार्ग पर चलने के लिए प्रशिक्षित किया। डाॅ अजय शर्मा की स्मृति में विश्वविद्यालय द्वारा पदक अवश्य प्रारंभ किया जाना चाहिए। यह माँग उचित है।

पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो यू सी शर्मा ने कहा कि मैं उन्हें अपना बड़ा भाई मानता था। वे मृदुभाषी एवं कर्मठ थे। उन्होंने कभी अपने लंबित वेतन की परवाह नहीं की और सदैव कहा कि मैं अपना कार्य करता रहूँगा। उन्होंने डाॅ अजय शर्मा के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष उनकी स्मृति में एक व्याख्यान करवाने का सुझाव देते हुए कहा कि यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम प्रो सुगम आनंद ने उन्हें कुशल शिक्षक, दृढ़ पिता और सहृदय सहकर्मी बताया। डाॅ अजय शर्मा की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए विश्वविद्यालय को उनके नाम से पदक अवश्य प्रारंभ करना चाहिए।

उनके पुत्र ब्रजेश शर्मा ने यह बताया कि ‘पिता जी की स्मृति में डाॅ अजय शर्मा चेरिटेबिल ट्रस्ट की स्थापना की गई है। प्रत्येक वर्ष ट्रस्ट के एम आई के किसी एक मेधावी एवं निर्धन विद्यार्थी के अध्ययन में सहयोग करेगा। साथ ही उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।’

विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने डाॅ अजय शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम उनके द्वारा सिखाये मार्ग पर चलकर ही उनको श्रद्धांजलि दे सकते हैं। विश्वविद्यालय शीघ्र उनकी स्मृति में पदक की स्थापना करेगा।

इस मौके पर कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, प्रो. सुगम आनंद, प्रो. उमेश चंद्र शर्मा, प्रो. प्रदीप श्रीधर, मृदु शर्मा, बृजेश शर्मा, ग्रैनी शर्मा, प्रो. मनोज श्रीवास्तव, प्रो. गिरजा शंकर शर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, प्रो. अनिल वर्मा, प्रो. लवकुश मिश्रा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश चौधरी , महामंत्री अरविंद गुप्ता, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ भावना सिंह , अमित सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र रावत, गौरव शर्मा, आदर्श नंदन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। शोक सभा का संचालन डॉक्टर केशव कुमार शर्मा ने किया।

Related Articles