Home » महापौर ने पार्षदों के साथ की वीडियो कॉलिंग, कोरोना से बचाव को चर्चा की

महापौर ने पार्षदों के साथ की वीडियो कॉलिंग, कोरोना से बचाव को चर्चा की

by admin

आगरा। आगरा शहर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने और शहर वासियों को सुरक्षित बनाए रखने के मद्देनजर महापौर नवीन जैन ने आज गुरुवार को अपने घर से ही पार्षदों से सीधी बात की। महापौर ने लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लगभग 70 पार्षदों से बात की है। वीडियो कॉलिंग पर महापौर ने पार्षदों से उनके क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम और प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही एंटी लार्वा, सैनिटाइजेशन, फागिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, समाज सेवा सहित ऐसे कई मुद्दों पर बात की जो सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन से संबंधित थी।

वीडियो कॉलिंग के दौरान महापौर ने पार्षदों को बताया कि शहर के सभी वार्डों में लगातार फॉगिंग और एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव करने के लिए रोस्टर तैयार कर दिया गया है जिसे नगर निगम द्वारा अमल में लाया जा रहा है। इसके बावजूद कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हमने एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव करने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ सैनिटाइजेशन की गाड़ियों को भी नगर निगम के बेड़े में शामिल किया है। महापौर ने पार्षदों को अवगत कराया कि बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्ड को एक सेनेटाइज़ेशन और एंटी लारवा स्प्रे की मशीन दी गयी है। महापौर ने पार्षदों से कहा कि आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और एंटी लारवा दवाई का छिड़काव करवाने में निगम कर्मचारियों का सहयोग करें। यह काम कराने के दौरान यह न देखें कि हमें कहाँ से वोट मिला है या कहाँ से नहीं। वैश्विक संकट के दौर में हमें मिलकर बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए लड़ना है और कोरोना को हराना है।

महापौर नवीन जैन ने सभी पार्षदों से कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए अपनी और अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है। महापौर ने कोरोना से बचाव के लिए सभी पार्षदों को केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहा और ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों को भी यह एप्लीकेशन डाउनलोड करवाने की अपील की। महापौर ने सभी पार्षदों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कहा कि कोशिश करें कि आपके क्षेत्र में कोई भी भूखा ना सोए और जिसे वास्तव में राशन की जरूरत है, किसी भी रूप में उसका सहयोग करने का प्रयास करें।

महापौर नवीन जैन ने सभी पार्षदों से कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए समय-समय पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जो हेडलाइंस जारी की जा रही हैं, उनका अनुपालन करें। सभी पार्षद अपने क्षेत्रीय थाने और चौकी से तालमेल बनाकर रखें, ताकि लॉक डाउन के दौरान कोई गंभीर समस्या आने पर आप सहयोग ले सकें या किसी की मदद कर सकें।

महापौर नवीन जैन ने सभी पार्षदों को सचेत करते हुए कहा कि लॉक डाउन के चलते सभी अपने घर में रहने को मजबूर हैं और समय काटने के लिए मोबाइल पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। इस स्थिति में हमें ज्यादा सचेत होने की जरूरत है क्योंकि मोबाइल में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन हैं जो अकारण ही हमारे लिए नुकसान साबित हो सकती हैं। खासतौर से महापौर ने ‘जूम’ नाम की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की मनाही की है। क्योंकि भारत सरकार ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड ना किए जाने पर गाइडलाइन जारी की है। इसलिए यह एप्लीकेशन आपके लिए हानिकारक हो सकती है

Related Articles