Home » 5 नए केस आने पर आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 172, एसएन के 5 वार्ड बॉय भी संक्रमित

5 नए केस आने पर आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 172, एसएन के 5 वार्ड बॉय भी संक्रमित

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आज 16 अप्रैल गुरुवार की देर शाम कोरोना संक्रमित के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसमें से एसएन के आइसीयू में भर्ती शास्त्रीपुरम निवासी 57 साल के मरीज की 14 अप्रैल को मौत हो गई थी, उनके एक परिजन में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, शहीद नगर निवासी 45 साल की महिला मरीज ने हरीपर्वत स्थित एक सेन्टर में डायलिसिस कराई थी, इस महिला के भी एक स्वजन में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि एक मरीज भगवान टॉकीज के पास स्थित हॉस्पिटल के संपर्क में आना वाला है। दो अन्य मरीज हैं। इस तरह गुरुवार को पांच कोरोना के नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या बढकर 172 हो गई है।

वहीं दूसरी ओर आज कई चिकित्सक और उनके संपर्क में आये लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमें एसएन के आईसीयू में भर्ती मरीज कमला नगर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत था, अस्पताल संचालक सेवानिवृत्त चिकित्सक, उनकी एसएन में कार्यरत विभागाध्यक्ष पत्नी, उनके रिश्तेदार डॉक्टर सहित एसएन के जूनियर डॉक्टरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

आगरा में कोरोना संक्रमित 172 मरीजों में एसएन के 5 वार्ड बॉय में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बुधवार रात को आई रिपोर्ट में चार वार्ड बॉय पॉजिटिव आए हैं, इससे पहले एक वार्ड बॉय और पॉजिटिव आ चुके हैं। ये एसएन के अलग अलग विभाग में कार्यरत हैं। एसएन के आईसीयू में भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है, बाल रोग वार्ड में भर्ती रही 13 साल की बच्ची के जयपुर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इससे एसएन में खतरा लगातार बढता जा रहा है।

Related Articles