आगरा। एक होटल में तीन कपल स्टूडेंट और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने शिकायत के बाद यहां पर छापा मारा तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस को देख लॉज संचालक फरार हो गया है। पुलिस ने इन सभी युवतियों व युवकों को हिरासत में ले लिया है। मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के पश्चिमपुरी इलाके में फ्रेंड्स कॉलोनी के पास एचएम खंडेलवाल काम्प्लेक्स स्थित उत्सव पैलेस रेजीडेंसी व लॉज का है।
पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि उत्सव रेजीडेंसी लॉज में युवाओं को घंटों के हिसाब से कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। यही नहीं यहां पर आन डिमांड लड़कियां भी बुलाई जाती हैं। लॉज के बाहर युवकों द्वारा अश्लील हरकतें भी की जाती थीं। इससे क्षेत्रवासी काफी परेशान थे। सोमवार को क्षेत्र के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में की। इस पर पुलिस ने यहां पर छापा मारा तो लॉज संचालक कुलदीप मौके से भाग निकला। पुलिस को यहां कमरे के अंदर से 3 कपल और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो तीन कपल पकड़े गए हैं वो स्टूडेंट्स हैं और आगरा के एमजी रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। वहीं दोनों युवतियां गाजियाबाद की रहने वाली बताई गई हैं। पुलिस को लॉज के अंदर से आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
बताया जाता है कि पुलिस ने जैसे ही युवक-युवतियों को पकड़ा तो सभी रोने लगे। सूचना पर सीओ हरीपर्वत और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों को मुचलका भरवा कर छोड़ दिया जबकि लड़कियों को उनके परिजनों की सुपुर्द किया गया।