आगरा। मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है। गुलाब नगर निवासी शिवा तोमर की दोस्ती फेसबुक पर महकू पुत्री राजवीर निवासी शिवानी धाम कालिंदी विहार के साथ हुई और दोस्ती बढ़ते बढ़ते प्यार में बदल गई। जब लड़की और लड़के के घर वालों को इस बात का पता चला तो दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और आपस में बातचीत करने लगे। बातचीत बढ़ते बढ़ते यह पहले विवाद और फिर मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।
पास से ही गुजर रही कोबरा पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन एक भी पक्ष रुकने को तैयार ना हुआ बमुश्किल पुलिस फोर्स को बुलाकर दोनों पक्षों को पुलिस के हवाले किया गया।
इस मामले में लड़की पक्ष के घरवालों ने फ़ेसबुक और फ़ोन पर बात करने वाले युवक की धुनाई कर दी और कपड़े तक फाड़ दिए। वहीं युवक का कहना था कि लड़की का किसी और से चक्कर चल रहा है और वो उससे ऐसे ही बात करता था।