Home » दिनदहाड़े लूट की वारदात से मचा हड़कंप, मुनीम से लूटे 5 लाख रुपये, मामला संदिग्ध

दिनदहाड़े लूट की वारदात से मचा हड़कंप, मुनीम से लूटे 5 लाख रुपये, मामला संदिग्ध

by admin

आगरा। दिनदहाड़े इरादत नगर थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इरादतनगर थाना क्षेत्र के इरादत नगर कस्बे में एक कोल्ड स्टोरेज के मुनीम कैनरा बैंक से पांच लाख रुपये कैश निकाल कर जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार एक बदमाश ने पांच लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े लाखों रुपयों की लूट से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में इरादतनगर थाना क्षेत्र की पुलिस सहित सीओ खेरागढ़ और एसपी देहात ने घटनास्थल की तरफ दौड़ लगा दी। सूचना देने वाले कोल्ड स्टोरेज के मुनीम को तत्काल पूछताछ के लिए थाने पर बुलवाया गया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है।

घटना की सत्यता जानने के लिए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इसके अलावा जिस बैंक से कोल्ड स्टोरेज के मुनीम ने पांच लाख रुपये की रकम निकाली है। उसके सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार का कहना है कि जब पांच लाख रुपये की लूट की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया तो पीड़ित मुनीम ने तत्काल पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। बल्कि जानकारी में आया है कि मुनीम ने एक घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। जिस कारण लुटेरे को फरार होने का मौका मिला। इसलिए यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

ताजनगरी में लूट की कई घटनाएं ऐसे भी सामने आई हैं जहां खुद पीड़ित का हाथ सामने आया है। इसी एंगल से पुलिस जांच पड़ताल तफ्तीश कर रही है, साथ ही आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि अगर लूट की घटना सही है तो जल्द ही लुटेरा गिरफ्त में होगा। लूट की रकम को बरामद कर लिया जाएगा। फिलहाल मुनीम से लंबी पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related Articles