Home » यमुना पार में कई अस्पतालों के बाहर बनी अवैध पार्किंग पर जल्द चलेगा नगर निगम का डंडा

यमुना पार में कई अस्पतालों के बाहर बनी अवैध पार्किंग पर जल्द चलेगा नगर निगम का डंडा

by pawan sharma

आगरा। यमुनापार में सैकड़ों ऐसे हॉस्पिटल एवं मैरिज होम संचालित हैं जो अपने बिल्डिंग के बाहर न केवल अवैध पार्किंग लगवाते हैं बल्कि वहां पर आने वाले सभी लोगों से मनमाना पैसा भी वसूलते हैं। कईयों बार देखने को मिला है कि अगर ऐसे में कोई व्यक्ति पैसा देने से मना करता है तो उसके साथ हद दर्जे की बदतमीजी और मारपीट तक की जाती है। इतना ही नहीं कई हॉस्पिटल एवं मैरिज होम ऐसे भी हैं, जो बिल्कुल सड़क के किनारे ही स्थित है, और वहां वाहन खड़े करने की कोई व्यवस्था तक नहीं है। कई बार इन अवैध पार्किंग की वजह से सड़क पर भयंकर जाम लग जाता है , जिससे रोजाना ही क्षेत्रीय जनता को दो चार होना पड़ता है।

इसी समस्या को संज्ञान में लेकर, नगर निगम जल्द ही इन अस्पतालों एवं मैरिज होम्स के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की शुरुआत करने वाला है। नगर निगम ने सभी संस्थानों को चेतावनी दी है, कि वह जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करें और अवैध पार्किंग को हटाए, वरना उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में महापौर नवीन जैन ने कहा कि ऐसे लोग जो सरकारी जमीन पर किसी भी रूप का अतिक्रमण करते हैं और अवैध पार्किंग के नाम पर लोगों से पैसे लेते हैं ऐसे हॉस्पिटल और मैरिज होम को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियम बनाकर नगर निगम कार्रवाई करने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment