Home » जानें कितने दिनों तक फ्री में कर सकेंगे ताजमहल की दीदार

जानें कितने दिनों तक फ्री में कर सकेंगे ताजमहल की दीदार

by admin

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए लाखों देशी विदेशी पर्यटक ताजमहल आते हैं। ताजमहल जैसी अद्भुत और शानदार इमारत के पीछे के इतिहास को पर्यटक गाइड के माध्यम से जान लेते है लेकिन शहंशाह शाहजहां के साथ साथ उन्होंने अपनी जिस बेगम की याद में इस अद्भुत ईमारत का निर्माण कराया उन दोनों की असली कब्रगाह को नहीं देखा होगा। मोहब्बत की इस निशानी का दीदार करने आने वाले पर्यटक अब तीन दिनों तक ताज के साथ साथ शहंशाह शाहजहां और मुमताज की असली कब्रगाहों का दीदार कर सकेंगे वो भी बिलकुल फ्री।

शुक्रवार से ताजमहल मे शाहजहां का 363वां उर्स शुरू हो गया। इस उर्स का आयोजन खुद्दम ए रोजा कमेटी करती है।शुक्रवार को दो बजे से गुस्ल की रस्म के सात ही उर्स शुरू हो गया। उसी दौरान फातिहा भी पड़ी गयी।

14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे संदल चढ़ाया जाएगा वहीं 15 अप्रैल को सुबह कुल शरीफ की रस्म की अदा की जाएगी। ताजमहल में इस मौके पर पूरे दिन चादरपोशी होगी और सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक पर्यटकों के लिए प्रवेश फ्री रहेगा।

उर्स के दौरान चढाई जानेवाली सतरंगी चादर शहर में  भाईचारे और एकता का सन्देश देती है। इस चादरपोशी में सर्वधर्म के लोग शिरकत करते है जो सतरंगी चादर को लेकर मुग़ल शहंशाह शाहजहां की मुख्य कब्रगाह तक जाती है। यह चादर पोशी खुद्दामे रोजा कमेटी के अध्यक्ष हाजी ताहिर उसद्दीन ताहिर के नेतृत्व में निकाली जाती है।

ताहिर उद्दीन ताहिर ने बताया कि इस बार शहंशाह शाहजहां के उर्स में 1111 मीटर की चादरपोशी की जायेगी।

Related Articles

Leave a Comment