Home » जानिए…सीएमओ के निरीक्षण में कितनों का कटा वेतन

जानिए…सीएमओ के निरीक्षण में कितनों का कटा वेतन

by pawan sharma

आगरा। सीएमओ आगरा डॉ मुकेश कुमार वत्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिसिन के स्टॉक रजिस्टर चेक करने के साथ ही ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिले डॉक्टर एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति सीएमओ द्वारा की गई। इस कार्यवाही से सीएचसी स्टाफ में हड़कंप मच गया।

पिछले काफी दिनों से मिल रही शमसाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने की सूचना को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ आगरा डॉ मुकेश कुमार वत्स ने शुक्रवार को सीएचसी शमसाबाद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ द्वारा अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं को चेक किया गया एवं मरीजों से स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रहे ईलाज की संतुष्टि के बारे में पूछा गया। तो वहीं इसके अलावा अस्पताल परिसर में दवा की उपलब्धता के बारे में जाना।

इसके अलावा सीएमओ द्वारा अस्पताल परिसर में स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया गया तो उसमें आठ लोग गैरहाजिर मिले। जिसे देख सीएमओ का पारा चढ़ गया। सीएमओ ने कार्यवाही करते हुए सभी गैरहाजिर आठ कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति कर दी। इस कार्यवाही से स्टाफ में हड़कंप मच गया।

इसके अलावा मीडिया द्वारा किए गए शमसाबाद के कोने कोने में सजी झोलाछापों की दुकान पर कार्यवाही के सवाल पर सीएमओ ने नोडल अधिकारी पर पल्ला झाड़ते हुए सख्त कार्यवाही की बात कही।

वहीं काफी दिनों से अस्पताल परिसर में खराब पड़ी बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन को ठीक कराने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए गए। आपको बता दें कि सीएमओ के निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक अस्पताल से नदारद रहे।

Related Articles

Leave a Comment