Home » कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जला, पड़ौसी पर साजिशन आग लगाने का आरोप

कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जला, पड़ौसी पर साजिशन आग लगाने का आरोप

by admin
Lakhs worth of goods burnt due to fire in cosmetic shop, accused of setting neighbors on fire

Agra. बीती रात घर में बनी कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गयी। आग लगने से दुकान के साथ घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर जब तक पीड़ित परिवार घर पहुँचा, आग ने विकराल रूप ले लिया था और उसमें घर व दुकान का सभी सामान जल गया। लॉकडाउन में हुई इस घटना से पीड़ित परिवार पूरी तरह से टूट गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि घर मे आग लगी नहीं है साजिशन लगाई गई है।

घटना थाना शाहगंज क्षेत्र की है। पथौली निवासी पीड़ित जितेंद्र की घर में ही किट्टू के नाम से कॉस्मेटिक की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि बीती रात वह परिवार के साथ मलपुरा गए हुए थे। रात करीब 12 बजे जानने वालों का फोन आया कि घर में आग लगी है। यह सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई। तुरंत परिवार के साथ अपने घर वापस लौटा तो अंदर आग से लग रही थी। लोगों की मदद से आग बुझाई गयी लेकिन तब तक घर व दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि घर में बंद कॉस्मेटिक की दुकान में रखा कॉस्मेटिक का सभी सामान जलकर राख हो गया। घर में रखा सारा फर्नीचर पूरा सामान जल गया, साथ ही जो दो पहिया वाहन रखी थी वह पूरी तरह से जल गए।

पीड़ित परिवार ने इस घटना के पीछे पड़ोसी पर शक जताया है। उनका कहना है कि कुछ दिनों पहले उनकी पड़ोसी से झगड़ा हुआ था, वह लगातार जला डालने के साथ-साथ अन्य तरह की धमकियां दे रहे थे। बीती रात जब घर वापस लौटे तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद था लेकिन जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुस के देखा तो पाया कि छत का दरवाजा खुला हुआ था और छत से उतर कर ही किसी ने घर की दुकान में आग लगाई होगी जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

फिलहाल पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है जिससे इस घटना का खुलासा हो सके और इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं उनको सजा मिल सके।

Related Articles