− श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी में चल रहा है श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव
− पंचम दिवस दिवस खेली गयी ब्रज की लट्ठामार होली, गोपी बधाई महोत्सव में झूमे भक्त
− मंदिर परिसर में प्रतिदिन सायं 7 से 9 बजे के मध्यम खेली जा रही विभिन्न प्रकार की होली
आगरा। दूर तक लंबी कतार, हाथों में लगे लाल, गुलाबी, केसरिया आदि रंगों के निशान, जय श्रीश्याम के जयघोष, गुलाल से सराबोर होते भक्तों की टोली, श्रीखाटू नरेश की रंग बिरंगे फूलों के मध्य दिव्य अलौकिक छटा।
जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अन्तर्गत रंगभरी एकादशी पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। दो लाख से अधिक भक्तों ने श्याम बाबा को निशान अर्पित किये। एक के बाद एक भक्तों की टोलियां अबीर-गुलाल संग आस्था के रंगों से सराबोर हो मंदिर की चैखट पर पहुंच रही थीं, जहां मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा निशान लेकर श्याम बाबा को अर्पित किये जा रहे थे।
रंगभरी एकादशी पर मंदिर में सजे आकर्षक फूल बंगला की सेवा रमेश चंद्र अग्रवाल, श्रृंगार सेवा राकेश गर्ग, पोशाक सेवा रजत अग्रवाल, लाइटिंग सेवा प्रेम अग्रवाल, इत्र सेवा श्रीश्याम सेवक परिवार समिति, छप्पन भोग सेवा मनीष अग्रवाल और प्रसाद सेवा नमन पोरवाल द्वारा की गयी। दिनभर उमड़े आस्था के समुंदर के बाद सायंकाल मंदिर में श्रीखाटू नरेश को अर्पित किये गए छप्पन भोग के मध्य कई कुंतल गुलाल की होली खेली गयी। रंगीन फाग को देख बरबस ही वृंदावन की जैसी अनुभूति हो रही थी। भक्तों संग मानो ठाकुर जी स्वयं होली खेलने आ गए हों।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को चंदन की होली होगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विकास गोयल, मनीष गोयल, राजेश जैसवाल, रविशंकर अग्रवाल, अमित गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल, विपिन बंसल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।