आगरा। अनुराधा पोडवाल, साधन सरगम के साथ टी सीरीज के लिए म्यूजिक एल्बम रेकॉर्ड करने के साथ देश के विभिन्न शहरों में 500 से अधिक लाइव शो में प्रस्तुति दे चुकी आगरा निवासी बॉलीवुड सिंगर मनु कौर को मंगलवार को राजधानी लखनऊ के रमाडा होटल में आयोजित हुए भव्य अवार्ड समारोह में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोरा ने वर्सटाइल सिंगर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया।
स्मार्ट ब्यूटी एसोसिएशन द्वारा आयोजित किये गए इस प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह के मिलने पर सिंगर मनु कौर ने अपने माता-पिता दलवीर सिंह भुल्लर और रनवीर कौर भुल्लर को श्रेय देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और प्रोत्साहन का ही नतीजा है कि मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ। आज मैंने जो भी पहचान बनाई है यह उनके ही प्रोत्साहन का नतीजा है। स्मार्ट ब्यूटी एसोसिएशन की अध्यक्ष लवाण्या शर्मा ने उन्हें अवार्ड मिलने पर बधाई दी।
मनु कौर कहती हैं कि मुझे किसी कलाकार की आवाज़ को कॉपी करना पसंद नहीं। मैं ख़ुद अपनी आवाज़ के दम पर अपनी पहचान बनाना चाहती हूँ। हाल ही में मनु कौर ने सोनेटेक म्यूजिक कंपनी के लिए गीत ओ राम ओ राम … रिकॉर्ड किया है जो कि जल्द रिलीज़ होगा।