आगरा। सदर थाना क्षेत्र के नामनेर इलाके में एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से वाद विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के अपने-अपने आरोप और प्रत्यारोप हैं। जिसमें एक पक्ष कुशवाहा समाज का है। कुशवाहा समाज के लोग लगातार कई दिनों से तहसील और जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहा है। धरना प्रदर्शन के द्वारा आश्वासन देने वाले अधिकारियों से अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो कुशवाहा समाज ने परिवार के साथ कदम से कदम और ताल से ताल मिला दिया है।
कुशवाहा समाज के नेताओं के बैनर तले जिला मुख्यालय पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। समाज के लोग और कुशवाहा महासभा के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया और पीड़ित परिवार से पीड़ित परिवार को न्याय की गुहार लगाई।
अपराधी प्रवृत्ति के लोग दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रदर्शन करने वाले नेताओं ने साफ कर दिया है उनके समाज के लोगों को न्याय नहीं मिला तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कुशवाहा महासभा ने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही साथ न्याय ना मिलने पर आने वाले दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी है।