Home » जाने आगरा में सबसे पहले कहाँ और किस मरीज को लगी कोरोना की वैक्सीन

जाने आगरा में सबसे पहले कहाँ और किस मरीज को लगी कोरोना की वैक्सीन

by admin
Those who get second dose of corona will get rid of long line and wait, get it installed on this day

Agra. कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का जो इंतजार था वह शनिवार यानी 16 मार्च को खत्म हो गया। शनिवार से पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत हो गयी। पहले चरण में उन सभी कोरोना योद्धाओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा जो चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। आगरा शहर में सबसे पहले लेडी लॉयल में कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत हुई। सबसे पहला कोरोनावायरस का टीका डॉ. वीरेंद्र कुमार को लगाया गया। इसके साथ ही डॉ वीरेंद्र कोरोना वायरस का टीका लगाने वाले आगरा शहर के प्रथम नागरिक बन गए। डॉ वीरेंद्र को डिप्टी सीएमओ शशिकांत राहुल राय की उपस्थिति में टीका लगाया गया.

आगरा में भी कोरोना के फ्रंट वारियर्स को वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। पूरे जिले में छह सेंटर पर कोरोना की यह वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले दिन लगभग 600 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।

आगरा जिले में शहरी इलाकों में 4 और देहात इलाके में 2 सेंटर तैयार किये गए हैं। जिन छह सेंटर पर कोरोना की डोज दी जाएगी उसमें एसएन मेडिकल कॉलेज, डिस्ट्रिक हॉस्पिटल, डिस्ट्रिक्ट विमेन हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल (प्राइवेट), खंदौली सीएचसी और एत्मादपुर सीएचसी शामिल हैं।

सभी सेंटर पर कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है। 16 मार्च सुबह 10 बजे से कोरोना का यह टीका लगना शुरू हो गया। प्रत्येक सेंटर पर एक वेटिंग रूम बनाया गया है, टीका लगने के बाद प्रत्येक मरीज को उस वेटिंग रूम में आधे घंटे के लिए रखा जा रहा है। अगर उसकी हालत सामान्य बनी रहती है तो फिर उसे रवाना कर दिया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में मौके पर चिकित्सक की पूरी टीम मौजूद रहेगी जो हालत बिगड़ने पर मरीज की देखरेख करेगी। इलाज का पूरा बंदोबस्त सेंटर पर किया है।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि जो लोग जिस कंपनी का टीका लगाएंगे अगले चरण में भी उन्हें उसी कंपनी का टीका लगवाना होगा। यानी कि अगर कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाई है तो अगली बार भी कोविशिल्ड वैक्सीन की लगवानी होगी। हालांकि सरकार ने पहले से ही इसकी व्यवस्था बनाते हुए वेस्ट इंडिया में covishield vaccine और ईस्ट इंडिया में covaxin vaccine लगाने की मंजूरी दी है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles