919
आगरा। रूनकता स्थित सेठ श्याम लाल इंटर कॉलेज में अस्वा एसोसिएशन (ऑल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन) के द्वारा किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल को प्राइड ऑफ आगरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला आगरा की जिलाध्यक्ष इंदु सिंह, जिला मंत्री हेमलता अग्रवाल उपस्थित रहीं।
सेठ श्याम लाल इंटर कॉलेज के प्राचार्य पवन अग्रवाल ने किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल के प्रयासों की सराहना की और बताया की कि किस प्रकार बहुत कम समय में किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल अपने क्षेत्र में पहचान बना चुका है।
सम्मानित किए गए स्कूल प्रशासन में प्रबंधक वीके मित्तल, मनीष मित्तल, निदेशक रीना जालान, डॉ स्वाति चंद्रा, प्रधानाचार्य भावना शर्मा अध्यापक/अध्यापिका मेघा उपाध्याय, सुनैना शर्मा, अरुण शर्मा, रेखा कुमारी, पप्पू सिंह उपस्थित रहे।