आगरा। आगरा स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित हो रहे चार दिवसीय आगरा कब्बडी लीग 2019 के खिलाड़ियों की नीलामी का कार्यक्रम आज ईदगाह स्थित एक होटल पर किया गया। जिसमें एटा, मथुरा, भरतपुर, फतेहपुर सीकरी आदि जगहों के खरीदार शामिल रहे। 6 से 9 दिसंबर तक बरोली अहीर स्थित सेंट एंड्रूज स्कुल मैदान में आयोजित हो रही आगरा कब्बडी लीग में 10 टीमों के 140 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
आयोजन समिति द्वारा लगभग 100 के करीब खिलाड़ियों की नीलामी की गयी। नीलामी में लीग में भाग ले रही 10 टीमों में यूपी रॉयल, दिल्ली दादास, मुंबई चैम्पियन, राजस्थान किंग्स, भोपाल बुल्स, चेन्नई हेमर्स, बंगाल हंटर्स, पंजाब पंडास, हरियाणा हीरोज तथा गुजरात लॉयंस के स्वामियों ने बोली लगा कर खिलाड़ियों को ख़रीदा। सर्वाधिक महंगी बोली सोनवीर सिंह की 26,200 रुपये की लगी जिसको यूपी रॉयल ने ख़रीदा। दूसरे स्थान पर सोनू की बोली लगी जोकि अठारह हज़ार पांच सौ रुपए में बिका और उसको भी यूपी रॉयल की टीम ने ख़रीदा। वहीं तीसरे स्थान पर अमित को सोलह हज़ार पांच सौ रुपए में दिल्ली दादास ने ख़रीदा।
इस अवसर पर खेल अधिकारी पीसी बागला, चेयरमेन प्रदीप बघेल, अध्यक्ष डॉ० सत्यदेव पचौरी, लवकेश चाहर, अशोक चाहर आदि मौजूद रहे।