लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं ने एक बार फिर बड़ा खेल कर के दिखाया है। बुधवार को यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। यूपी के 24 जिलों की दोपहर 2:00 वाली पाली की परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए गए। प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। वहीं मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ (Special Task Force) को सौंपी गई है। वहीं बलिया जिले के डीआईओएस सस्पेंड किए गए हैं।
बता दें कि बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।
13 अप्रैल को परीक्षा होगी दोबारा
अब इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। 13 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से इंटरमीडिएट का इंग्लिश का पेपर होगा । बोर्ड की तरफ से छात्रों के लिए इस संबंध में अलग से अधिसूचना जारी की गयी है।