Home » रोचक न्यूज़ : यहां 45 फीट ऊंचा है बर्फ का ज्वालामुखी, बाहर आता है खौलता पानी

रोचक न्यूज़ : यहां 45 फीट ऊंचा है बर्फ का ज्वालामुखी, बाहर आता है खौलता पानी

by admin
Interesting news: here the ice volcano is 45 feet high, the boiling water comes out

कजाकिस्तान के अल्माटी प्रांत में एक टीला उभर आया। इसे बर्फ का ज्वालामुखी (आइस वोल्कैनो) कहा जा रहा है। केगन और शरगानक के गांवों के बीच बर्फ से ढंके मैदानों में उभरे इस टीले से लगातार खौलता पानी निकला, जो बाहर आकर बर्फ में तब्दील हुआ। इस कारण इसकी ऊंचाई बढ़ रही थी।

नूर सुल्तान से चार घंटे की दूरी पर मौजूद इस अजूबे को देखने के लिए जमा देने वाली सर्दी में भी सैकड़ों लोग पहुंचे। बीते साल अमेरिकी लेक मिशिगन में भी ऐसी ही आकृति उभरी थी, लेकिन वो इंसानी कद जितनी थी। पहला मौका है, जब यह टीला इतनी ऊंचाई तक पहुंचा।

Interesting news: here the ice volcano is 45 feet high, the boiling water comes out

धरती में हलचल से गर्म पानी फव्वारे की शक्ल में आता है तो सर्द हवा से जम जाता है। लगातार लावा निकलते रहने से पानी बर्फ के रूप में आसपास जमा हो गया। इसी से 45 फीट ऊंचा ज्वालामुखी बन गया।

सर्दियां शुरू होने के साथ यह बढ़ता गया। नए की शुरुआत से यह तेजी से बढ़ने लगा था और ऊंचाई 14 मीटर तक पहुंच गई। जिसके बाद यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles

Comments are closed.