Home » यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दरोगा की मौत, फतेहाबाद में था तैनात

यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दरोगा की मौत, फतेहाबाद में था तैनात

by admin
Inspector died in road accident on Yamuna Expressway, posted in Fatehabad

आगरा। फतेहाबाद थाने में तैनात दरोगा रॉबिन तेवतिया की स्विफ्ट कार में पीछे से किसी अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे कार बेकाबू हो गई और फेसिंग तोड़ते हुए दूसरे रोड पर पलट गई। कार में सवार फतेहाबाद थाने में तैनात दरोगा रॉबिन तेवतिया गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए आगरा की एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बाजना टोल चौकी इंचार्ज निर्दोष सिंह सेंगर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे।जानकारी पर क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद बीएस वीर कुमार एवं इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार एसएन मेडिकल पहुंच गए तथा देर रात ही मृतक दरोगा का पोस्टमार्टम करवा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया।

दरोगा रोबिन तेवतिया 2011 बैच के सिपाही थे तथा वह विभागीय परीक्षा पास कर दरोगा बने थे। उनकी पहली तैनाती 14 अक्टूबर 20 को फतेहाबाद थाने में हुई थी। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के बिट्ठोना निवासी रोबिन तेवतिया फतेहाबाद में तैनात थे। तभी थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 66 के समीप पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और रोबिन बुरी तरह घायल हो गया। ईलाज़ के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

उनके परिजन आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। दरोगा की मौत की खबर जैसे ही फतेहाबाद थाने पहुंची, उनके सभी साथी सिपाही गमगीन हो गए। उन्होंने रॉबिन तेवतिया के असमय निधन पर दुख प्रकट किया।

बताते चलें कि दरोगा बनने से पहले रॉबिन तेवतिया फतेहाबाद के विधायक जितेंद्र वर्मा के गनर के तौर पर भी रहे। क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।

Related Articles