आगरा। लॉकडाउन के चलते दवा खरीदने को परेशान होने वाले बीमार लोगों के लिए विधायक जितेंद्र वर्मा ने नई पहल शुरू की है। सोशल मीडिया के माध्यम से पर्चे मंगाकर स्वयं ही ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को दवाऐं दे रहे है। इसी क्रम में विधायक जितेंद्र वर्मा ने शनिवार को फतेहाबाद क्षेत्र में पांच स्थानों पर जाकर दवा वितरित की।
फतेहाबाद के ग्राम टीकतपुरा निवासी भोला सिंह असाध्य बीमारी से पीड़ित हैं। लॉकडाउन के चलते दवा लेने आगरा नहीं जा पा रहे थे, भोला सिंह के परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा को दवा का पर्चा भेज दिया। विधायक ने पर्चा देखते ही अपने परिचितों को गांव में भेजकर पड़ताल की, बाद में आगरा से एक माह की दवा लेकर उसके घर पहुंचे तथा उसे दवा भेंट की। इसके अतिरिक्त विधायक ने ग्राम धरियाई, रामपुर, गढ़ी खांडेराव में भी इसी तरह दवा भिजवायी। वहीं एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के लिए भी वह दवा लेकर आए परन्तु तब तक वह कानपुर के लिए निकल जा चुका था।
विधायक जितेंद्र वर्मा ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि यदि किसी मरीज़ को दवाई से सम्बंधित कोई समस्या है तो वह उनसे सीधा सम्पर्क कर सकता है।