Home » Ind vs Eng : इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज़, इंग्लैंड को पारी व 25 रन से हराया

Ind vs Eng : इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज़, इंग्लैंड को पारी व 25 रन से हराया

by admin
Ind vs Eng: India won the series 3–1, beating England by an innings and 25 runs.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंडिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से मात दी है। इस जीत के साथ ही इंडिया टीम ने टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। 18 से 23 जून तक होने वाले खिताबी मुकाबले में अब इंडिया टीम का सामना न्यूजीलैंड टीम से होगा।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाई थे और 160 रनों की बढ़त ली थी। इसके बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी खेली थी लेकिन भारतीय गेंदबाज के आगे इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी टिक ना सके और 54.5 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गए।

इस मैच में इंडिया टीम की ओर से गेंदबाज आर अश्विन और अक्षर पटेल विपक्षी टीम पर भारी पड़े और दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 17 विकेट लिए। मैन ऑफ द सीरीज आर अश्विन को चुना गया जबकि इंडिया टीम की ओर से शतक बनाने वाले ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर लिया है। न्यूजीलैंड की टीम इस खिताबी मुकाबले के लिए पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस सीरीज से दूसरी टीम का नाम पक्का होना था जिसके लिए तीन टीमें (भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) दावेदार थी। टीम इंडिया ने सीरीज जीत कर क्वालीफाई कर लिया।

Related Articles