Home » औचक निरीक्षण में सीएमओ ने रोका नर्स का वेतन, अनुपस्थित कर्मचारी से मांगा स्पष्टीकरण

औचक निरीक्षण में सीएमओ ने रोका नर्स का वेतन, अनुपस्थित कर्मचारी से मांगा स्पष्टीकरण

by admin

आगरा। सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वत्स अचानक से फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँच गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश वत्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अचानक से स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करता देख अधिनिस्थों के होश उड़ गए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 48 घंटों के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 12 डिलीवरी की गई हैं जिसमें से सिर्फ दो ही डिलीवरी की प्रसूता भर्ती हैं। इस संदर्भ में स्टाफ नर्स का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं कि वह अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही है। जिसके चलते प्रसूता समय से पूर्व ही अपने घर पर चली जाती हैं।

ग्रामीण क्षेत्र की पीएससी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसे हेल्थ अवेयरनेस सेंटर बनाया जा रहा है जिस पर एक अधिकारी की नियुक्ति रहेगी और एएनएम भी उस पर नियमित बैठेगी। इस दौरान चिकित्सक डॉ अनुज गांधी, डॉ प्रमोद कुशवाह मौजूद रहे।

Related Articles