Home » बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन हुआ प्रभावित, आलू किसानों की बढ़ी परेशानी

बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन हुआ प्रभावित, आलू किसानों की बढ़ी परेशानी

by admin

आगरा। बुधवार देर रात शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली लेकिन गुरुवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश और उसके साथ पड़े ओलों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। जोरदार बारिश के कारण कई जगह पर जलभराव की स्थिति हो गई तो वहीं ओलों के कारण एक बार फिर मौसम में गलन और ठंड बढ़ गयी जिसके चलते किसान के माथे पर सिकन नजर आई क्योंकि बारिश और उसके साथ पड़े ओलों का असर किसान की खेती पर जो पड़ रहा था।

बुधवार सुबह निकली धूप के बाद शाम होते होते मौसम पूरी तरह से बदल गया। सर्द हवा से ठंड बढ़ गई। रातभर टिप-टिप बारिश होती रही और गुरुवार सुबह भी रुक-रुककर हुई बारिश के बाद एकदम मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ ओलों ने तो मौसम को ही बदल दिया। मूसलाधार हुई बारिश से आलू की खेती पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है इसलिए किसानों के माथे पर बल पड़ गए हैं।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में गलन और बढ़ेगी। बुधवार से चार दिनों तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी से को शाम तक बारिश के आसार थे उसी अनुमान के मुताबिक शाम से ही बारिश शुरू हो गयी। मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी तक यही आसार रहेंगे।

लोगों का कहना था कि सुबह बूंदाबांदी बारिश के साथ एकदम मूसलाधार बारिश शुरू हो गई उसके साथ ओले भी पढ़ने लगे। दिन में अंधेरे जैसा माहौल हो गया। चारों ओर घना कोहरा हो गया। बूंदाबांदी के बीच ही स्कूली बच्चों को स्कूल जाना पड़ा तो वही मूसलाधार बारिश के कारण ऑफिस जाने वाले लोगों को भी घंटों ऑफिस जाने के लिए इंतजार करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र में हुई। पिनाहट, कागरोल, बिचपुरी सहित कई ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी क्षेत्रों में ओले पड़े। इसका असर किसानों की खेती पर पड़ा है। क्योंकि इस समय आलू की खेती चल रही है और बारिश और ओलों के कारण आलू खराब हो जाएगा। अचानक हुई मूसलाधार बारिश और ओलों से किसान चिंतित है।

Related Articles