Agra. कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। शहर के साथ साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन के प्रयास और क्षेत्रीय लोगों की जागरूकता के चलते कोरोना संक्रमण के मामले कम सामने आ रहे हैं। गुरुवार को जिला प्रशासन ने कोरोना के नये आंकड़े जारी किये। ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में कोरोना संक्रमण 22 नये केस मिले हैं जबकि 10 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है। आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर प्रशासन के अनुसार 64 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ्य हुए हैं।
जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 25464 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 24513 कोरोना मरीज इससे ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में रिकॉर्ड 8708 लोगों की जांच की गई है। आगरा में अब तक 896066 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 405 तक पहुंच गई है। आगरा में रिकवरी प्रतिशत इस समय 96.27 है। आगरा में अब केवल 546 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।
जिला प्रशासन के अनुसार 690 में से 596 गांवों में Covid के सक्रिय मामले शून्य है जिसमें खेरागढ़, फतेहाबाद और अकोला अभी Covid मुक्त हैं।