Home » आवेश में आकर युवती ने ख़तरनाक साइबर साजिश को दिया अंजाम, अब सता रहा कार्यवाई का डर

आवेश में आकर युवती ने ख़तरनाक साइबर साजिश को दिया अंजाम, अब सता रहा कार्यवाई का डर

by admin
In a fit of rage, the young woman carried out a dangerous cyber conspiracy, now the fear of action is haunting

आगरा। पड़ोस की महिला द्वारा पिता से झगड़ा करने की घटना के बाद एक युवती इतने आवेश में आयी कि उसने महिला को सबक सिखाने के लिए नासमझी में साइबर अपराधियों की तर्ज पर एक खतरनाक साजिश को अंजाम दे डाला। युवती ने पहले महिला के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनायी। फिर ट्रिक से उसके अश्लील फोटो तैयार करके उसकी ही आईडी पर डालकर बदनाम करने लगी। इतना ही नहीं युवती ने उस महिला के बेटे को भी इस आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद फोटो डिलीट करने के एवज में पांच हजार रुपये की रंगदारी भी मांग बैठी लेकिन इसी बीच उसके द्वारा दिये गये कुछ फोन नंबर से वह पकड़ में आ गयी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सिकंदरा क्षेत्र की एक महिला ने कुछ दिन पहले थाने आकर शिकायत की थी कि डेढ़ महीने पहले उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके बेटे को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। फिर आईडी पर महिला की अश्लील फोटो डाली गई थीं। जब असलियत पता लगाने के लिए बेटे ने मैसेंजर से आईडी धारक से बात की। उसने गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद और बदनाम करने की धमकी दी। पांच हजार रुपये पेटीएम करने का दबाव बनाया।

शिकायत के बाद पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि फेसबुक आईडी एक नंबर से बनाई गई थी। यह नंबर उनके पड़ोस में रहने वाली युवती चला रही थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की। अब युवती कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने फिलहाल उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। पुलिस के अनुसार वह डरी हुई है।

Related Articles