Home » योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल पर सपा-आप ने उठाये सवाल

योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल पर सपा-आप ने उठाये सवाल

by admin
SP-AAP raised questions on Yogi Sarkar's 4-year term

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहां सरकार की 4 साल की उपलब्धियों का बखान करने को पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर सरकार की उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष राजनीतिक दल सरकार को घेरने में जुटे हैं। ताज नगरी आगरा में समाजवादी पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने सरकार को पूरी तरह से फेल बताया।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अवनींद्र यादव ने प्रेस वार्ता कर सरकार को घेरने का काम किया। उनका कहना था कि योगी सरकार सिर्फ शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है। बीते 4 सालों में कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिससे वह अपना बता सके, फिर चाहे वो मेट्रो हो या फिर एक्सप्रेसवे सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। महंगाई का मुद्दा हो या फिर कानून व्यवस्था सरकार का कहीं भी नियंत्रण नजर नहीं आता।

सपा नेता ने कहा कि योगी सरकार विपक्ष को भी अपना काम नहीं करने दे रही, अगर विपक्ष सरकार की नीतियों का विरोध कर धरना प्रदर्शन करती है तो यह सरकार हिटलर शाही बन कर मासूम कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराती है जबकि धरने प्रदर्शन पहले भी हुआ करते थे। तब पुलिस सुबह हिरासत में ले शाम को छोड़ देती थी लेकिन अब योगी सरकार ऐसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज करा रही है जिसमें महीनों तक जमानत तक नहीं हो पाती। योगी सरकार ने किसान आंदोलन के चलते तकरीबन 10 हजार सपा नेताओं को जेल भेज दिया जिनकी अभी तक जमानत तक नहीं हो पाई है।

SP-AAP raised questions on Yogi Sarkar's 4-year term

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बन्ने सिंह और प्रदेश सचिव नूर मोहम्मद द्वारा संयुक्त रूप से योगी सरकार के साथ-साथ मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। आप नेताओं का कहना था कि योगी सरकार एक जाति विशेष पर हमलावर होकर उनकी हत्या कर आ रही है, योगी सरकार ने बीते 4 सालों में 3000 से ज्यादा लोगों की हत्या करा दी, ऐसा करके खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधी बन गए हैं जबकि देश व प्रदेश के विकास में दोनों ही सरकारें पूरी तरह से फेल रही है।

आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार आम जनता के लिए जो सुविधाएं दे रही है उन तमाम सुविधाओं के लिए यूपी के लोग तरस रहे हैं। फिर चाहे मामला बिजली, पानी सड़क या फिर शिक्षा या स्वास्थ्य का ही क्यों ना हो, दिल्ली सरकार आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन्हें यह सुविधाएं उपलब्ध करा रही है जबकि यूपी की सरकार ना तो ठीक से शिक्षा ही उपलब्ध करा पा रही है और ना ही स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है जिसकी वजह से लोगों को अब दिल्ली की तरफ देखना पड़ रहा है। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार यूपी में बनी तो लोगों को दिल्ली मॉडल की तर्ज पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिसमें पानी के साथ-साथ बिजली भी मुफ्त शामिल है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles