Home » ईलाज़ के अभाव में हो रही मौतों पर कांग्रेस ने जिला प्रशासन के साथ योगी सरकार को घेरा, मांगा त्यागपत्र

ईलाज़ के अभाव में हो रही मौतों पर कांग्रेस ने जिला प्रशासन के साथ योगी सरकार को घेरा, मांगा त्यागपत्र

by admin

आगरा। ईलाज़ के अभाव में कई मरीजों की मौत हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कानों में जू तक नही रेंग रही है। कोरोना के अलावा अन्य गंभीर मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। पिछले 9 दिनों लगभग 7 मरीज ईलाज़ के अभाव में जान गंवा चुके हैं। बीते मंगलवार को एक व्यापारी और बुधवार दोपहर को एक 7 माह के मासूम ईलाज़ न मिलने के चलते काल के गाल में चले गए। इन मामलों को लेकर लगातार कांग्रेस जिला प्रशासन को आड़े हाथ लेने के साथ योगी सरकार पर निशाना साध रही है और प्रतिदिन आगरा की दयनीय होती जा रही स्थिति से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को अवगत करा रहे हैं।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बल्केश्वर के कपड़ा व्यापारी मुकेश अग्रवाल व बुधवार सुबह 7 माह के मासूम की निजी व सरकारी अस्पतालों में ईलाज नहीं मिलने के कारण हुई मृत्यु पर गहरा रोष प्रकट किया है। शहर अध्यक्ष का कहना है कि आगरा में अक्षम्य, लापरवाह और अकर्मण्य नौकरशाहों, जोकि शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की आंखों का तारा बने हुए हैं, इसलिए महापौर व अन्य राजनैतिक, सामाजिक संगठनों की इनको अविलंब हटाने की मांग को शायद मुख्यमंत्री जी ने अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है, इसलिए अभी तक इनको आगरा से नहीं हटाया गया है।

कांग्रेस नेता विनोद बंसल का कहना है कि स्थानीय प्रशासन रोजाना समाचार पत्रों में बयान देकर कह रहा है कि जनता को निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए कोई भी इंकार नहीं कर सकता है। वहीं दूसरी ओर इनके आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं और बेकसूर मरीजों की जान जा रही है। क्वारन्टीन केंद्रों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है, मरीज खुद इन केंद्रों में धरना देकर वहां की अव्यवस्थाओं का खुलासा कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सिर्फ अखबारों में बयान देकर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि इलाज के अभाव में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व उसकी मौत के लिए ज़िम्मेदार दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे।

कांग्रेसियों का आरोप है कि यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा की जनता के हित में अपने प्रिय नौकरशाहों का तबादला नही कर सकते हैं, जिनके कारण रोजाना इलाज के अभाव में जनता मर रही है व कोरोना महामारी सुरसा की भांति फैल रही है तो वे खुद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र दे दें।

Related Articles