Home » Lockdown 2 की सख़्ती के बाद कैसे मिलेगा दूध-राशन, ईलाज़ के लिए कहाँ जाएं मरीज़, पढ़ें ये ख़बर

Lockdown 2 की सख़्ती के बाद कैसे मिलेगा दूध-राशन, ईलाज़ के लिए कहाँ जाएं मरीज़, पढ़ें ये ख़बर

by admin

आगरा। आगरा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर बीती रात आए कोरोना पॉजिटिव के नए केस के बाद शहर में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसफर का खतरा पैदा हो गया है जिसके बाद जिला प्रशासन ने रविवार रात से ही लॉक डाउन को लेकर पहले से ज्यादा सख्ती कर दी है। यही वजह है कि सोमवार को जहां बाजार नहीं खुले तो वहीं शहर की सभी थोक सब्जी व फल मंडी पूरी तरह से बंद कर दी गई। शहर के मुख्य चौराहों पर जगह-जगह बेरिकेडिंग गई है और अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस के डंडों की बरसात शुरू हो गई है या फिर उनके खिलाफ कार्रवाई कर हरी पर्वत चौराहे के पास बने अस्थाई जेल में भेजा जा रहा है। ऐसे में शहर वासियों के सामने यह मुश्किल खड़ी हो गई है कि अब प्रतिदिन का जरूरत का सामान उन्हें कैसे मिल सकेगा और मरीजों का ईलाज़ कहाँ होगा।

आगरा डीएम पी एन सिंह का कहना है कि 20 अप्रैल से दूध, सब्जी, अन्य खाद्य सामग्री और दवाई इन सभी की अब डोर स्टेप डिलीवरी होगी। पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे उन्हीं पर फोन कर अपने घर के जरूरतमंद का सामान मंगवा सकते हैं, दूध की सप्लाई भी इसी तरह होगी। सिकंदरा की थोक सब्जी व फल मंडी बंद कर दी गई है। सब्जी विक्रेताओं के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद सिकंदरा सब्जी मंडी स्थल को पूरी तरह सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। नई जगह सब्जी मंडी तैयार करने की कवायद की जा रही है। आगरा डीएम ने स्पष्ट किया है कि अब प्रशासन द्वारा पास जारी किए जाएंगे और पास धारकों को ही सब्जी या खाद्य सामग्री भेजने की अनुमति होगी।

वहीं प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित के केस निकलने के बाद जिला प्रशासन ने आई एम ए के सहयोग से अन्य गंभीर मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची के मुताबिक डायलिसिस कराने वाले मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त रेनबो हॉस्पिटल, सिनर्जी हॉस्पिटल, नयति हॉस्पिटल, हेरिटेज हॉस्पिटल, लोटस हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल, राम रघु हॉस्पिटल, समर्पण ब्लड बैंक, श्री राम हॉस्पिटल, जय देवी हॉस्पिटल, डॉक्टर एम एल पाटनी एवं शांति मांगलिक हॉस्पिटल का चयन किया गया है।

कैंसर के मरीजों के लिए कीमो थेरेपी की सुविधा हेतु एसएन मेडिकल कॉलेज और पुरुषोत्तम दास कैंसर हॉस्पिटल का चयन किया गया है। क्रिटिकल केयर की सुविधा के लिए रेनबो हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल, लोटस हॉस्पिटल, शांति मांगलिक हॉस्पिटल एवं जीजी नर्सिंग होम का चयन किया गया है।

वहीं फव्वारा स्थित थोक दवा की दुकान में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दवा व्यापारियों में खलबली मची हुई है। दवा व्यापारियों के एसोसिएशन पदाधिकारियों ने अपने व्यापारी भाइयों से बहुत जरूरत होने पर ही दुकान खोलने की अपील की है जबकि जिला प्रशासन ने कहा है कि दवाइयों की दुकान खोलने या ना खोलने के संबंध में मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles