Home » श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल के नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन, वितरित हुए दवा एवं चश्में

श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल के नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन, वितरित हुए दवा एवं चश्में

by pawan sharma
  • श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल एवं स्व. कालीचरण सर्राफ की स्मृति में संयुक्त तत्वावधान में लगा था शिविर
  • पूरे वर्ष में 24 निःशुल्क मोतियाबिंद के आपरेशन करवाने का रखा गया है लक्ष्य
  • पांच जून को पुनः लगाया जाएगा नेत्र चिकित्सा शिविर, रजिस्ट्रेशन हुए आरंभ

आगरा। भक्तिपथ तभी सार्थक है जब उसमें जनसेवा को भी समाहित कर लिया जाए। मां लक्ष्मी की कृपा और प्रेरणा से जरूरतमंद लोगों के जीवन में रोशनी लाने का प्रयास भक्ति के इसी लक्ष्य को पूर्ण कर रहा है। अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने इन पंक्तियों के साथ आरंभ किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का।

विगत सप्ताह श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा स्व. कालीचरण सर्राफ की स्मृति में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मोतीलाल नेहरू रोड स्थित श्रीक्षेत्र बजाजा नेत्र अस्पताल में लगाया गया था। शिविर में छह लोगों के मोतियाबिंद के आपरेशन डॉ प्रतिभा बंसल के नेतृत्व में संपन्न हुए। शुक्रवार को सभी लाभार्थियों को चश्में एवं दवा वितरित कर शिविर का समापन किया गया। नेत्र चिकित्सा शिविर में सदस्य कौशल बंसल का विशेष सहयोग रहा।

अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा वर्ष 2024 में 24 मोतियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है। आपरेशन श्रंखला का पहला चरण समाप्त होने के बाद द्वितीय चरण के रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैं। जिसमें छह मरीजों के आपरेशन होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए विशाल बिंदल 9359058175, अनिल अग्रवाल 7500367252 और राकेश अग्रवाल 9358613753 से संपर्क किया जा सकता है। समापन पर प्रसादी वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पार्षद हरिओम गोयल, विकास मित्तल, अनिल अग्रवाल, विशाल बिंदल, राकेश अग्रवाल, मनोज जैन, नीरज बांदिल, दिलीप बंसल, अमित गुप्ता, रीतेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, हेमंत मोहता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment