Home » दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, उदघाटन मैच में होलीपुरा ने अर्जुनपुरा को हराया

दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, उदघाटन मैच में होलीपुरा ने अर्जुनपुरा को हराया

by admin

               
आगरा। पिनाहट ब्लॉक के गांव कुकथरी स्थित सुखराम कॉलेज में प. दौजीराम लम्बर की स्मृति में दो दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्धघाटन पूर्व सपा विधानसभा प्रत्यासी बाह संतोष चौधरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल से सेहत संवरेगी, मानसिक प्रवृत्ति अच्छी रहेगी।

उद्घाटन मैच अर्जुनपुरा और होलीपुरा  की टीमों के मध्य खेला गया । क्वार्टर फाइनल में क्वारी, सुखराम कॉलेज, पूरा बाघराज आदर्श कॉलेज बाह की टीमों ने प्रवेश किया। निर्णायक मुकेश शर्मा, अल्केन्द्र जादौन रहे। कमेंट्री आशुतोष नेहरु और रमेश भदौरिया ने की। इस दौरान प्रबंधक उपेंद्र शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्यामसुंदर शर्मा ने मुख्य रूप से आये लोगों का स्वागत किया।

प्रबन्धक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सेमीफाइनल, फाइनल मुकाबले और पुरुस्कार वितरण शनिवार को होगा।इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान, उमेश लम्बर, रमेश भदौरिया, अजमेर सिंह, ह्रदय नारायण शर्मा, प्रमोद शर्मा मौजूद रहे। आयोजक में सुखराम शर्मा, उपेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, शिवशंकर त्यागी, ओमकार सिंह निर्भय सिंह, सुभाष वर्मा मौजूद रहे।

Related Articles