आगरा। ‘सेवा आगरा’ संस्था की महिला इकाई की ओर से जीत अपार्टमेंट कमला नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सेवा आगरा महिला इकाई के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
होली मिलन समारोह में पहुंचे सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल और चंदन लगाया। साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन हुआ जिनका महिलाओं ने जमकर लुफ्त उठाया लेकिन इस रंगोत्सव में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसीलिए एक दूसरे से केमिकल वाले कलर का उपयोग ना करने की अपील की गई।
इतना ही नहीं इस होली मिलन समारोह के दौरान भी सेवा आगरा का जो मुख्य उद्देश्य है उसे भी यहाँ दोहराते हुए कहा कि होली के दौरान दोपहिया वाहनों से आवागमन करने और रिश्तेदार व दोस्तों के घर जाने के समय सभी वाहन चालाक हेलमेट का अवश्य उपयोग करें।
शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग