Home » 21 अक्टूबर को होगा हिन्दू युवा मंथन, शहीदों के परिजनों का भी होगा सम्मान

21 अक्टूबर को होगा हिन्दू युवा मंथन, शहीदों के परिजनों का भी होगा सम्मान

by pawan sharma

आगरा। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी द्वारा आगामी 21 अक्टूबर 2018 को हिंदू युवा मंथन 2018 में हिंदू जागरण मंच के 21000 राष्ट्र रक्षकों द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित किए जाएंगे और शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर आंतरिक सुरक्षा पर मंथन भी किया जाएगा। इस संबंध में हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के पदाधिकारियों और हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के ब्रज प्रांत के पदाधिकारी और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अमित सिंह ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अमित सिंह ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के तत्वाधान में जीआईसी मैदान में 21 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे हिंदू युवा मंच कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में संपूर्ण ब्रज प्रांत के प्रत्येक जिले से लगभग 1000 युवाओं के सम्मिलित होने का लक्ष्य निर्धारित है और आज से लगभग 10 हज़ार युवाओं के सम्मिलित होने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में मूल रूप से हिंदुस्तान के नौजवानों में देशभक्ति का भाव जगाना और भारतीय सेना और देश पर शहीदों के परिजनों का सम्मान देश की आंतरिक सुरक्षा पर विशेष मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम में संपूर्ण आगरा मंडल के शहीदों के परिजनों को प्रशस्ति पत्र उड़ा कर सम्मानित किया जाएगा। मैदान में एकत्रित 21000 युवाओं द्वारा शहीदों को याद कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment