पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान ने शपथ ग्रह की है इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू नसीहत की थी पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कैबिनेट मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर पूरे भारतवर्ष में उनका विरोध होना शुरू हो गया है तमाम हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर कांग्रेस का यह नेता आ गया है रविवार को हिंदू कल्याण महासभा के पदाधिकारियों ने रामबाग चौराहे पर पंजाब कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह का पुतला फूंका और चमका उनके विरोध में नारेबाजी भी की गई नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फूंकने से पहले हिंदू कल्याण महासभा के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर जमकर जूते चप्पल बरसाए और उनके द्वारा भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कहने लगे।
हिंदू कल्याण महासभा के अध्यक्ष का कहना था कि एक तरफ पाकिस्तान भारत में आतंकियों की घुसपैठ कर आतंकी हमले करा रहा है जिसमें भारतीय जवान शहीद हो रहे हैं और नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में खुशी से शामिल हो रहे हैं उनका कहना था कि कांग्रेस भारत में अपना दोहरा चेहरा दिखा रही है एक तरफ तो आतंकियों के खिलाफ आवाज मुखर होती है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मंत्री भारत में घुसपैठ को अंजाम देने वाले पाकिस्तान के नए मुखिया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदू कल्याण महासभा के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर माफी नहीं मांगी तो यह प्रदर्शन जारी रहेंगे