Home » जयकारों और जलाभिषेक के साथ हुआ पृथ्वीनाथ मेले का उद्घाटन

जयकारों और जलाभिषेक के साथ हुआ पृथ्वीनाथ मेले का उद्घाटन

by pawan sharma

आगरा। सावन के आखिरी सोमवार को शाहगंज स्थित प्राचीनतम पृथ्वीनाथ मंदिर पर लगने वाले मेले का विधिवत उद्घाटन आज रविवार को किया गया। उद्घाटन अवसर पर महापौर नवीन जैन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, विधायक डॉ योगेंद्र उपाध्याय और समाजसेवी जितेंद्र चौहान, अरुण पाराशर और के.के.भारद्वाज के साथ कई पार्षद व श्रद्धालु गण मौजूद रहे। पृथ्वीनाथ मंदिर के महंत अजय राजोरिया ने विधि विधान से सभी मुख्य अतिथियों द्वारा मंदिर में स्थापित शिवलिंग की विधि विधान से पूजा संपन्न कराई। बाबा पृथ्वीनाथ जी का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक किया गया। घंटे घड़ियालों के साथ शिव भक्तों ने जयकारे लगाए और भगवान शिव की आरती की।

महंत अजय राजोरिया ने बताया कि सोमवार को तड़के सुबह विधि विधान से शिवलिंग की पूजा करने के बाद सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर परिसर के अंदर और बाहर इस तरह से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है कि श्रद्धालुओं और कावड़ियों को शिवलिंग पर जल चढ़ाने और दर्शन करने में कोई परेशानी ना हो।

सांय 5 बजे से 8 बजे तक बाबा पृथ्वीनाथ जी का आरती कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर भव्य फूल बंगला और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रात्रि 12 बजे तक दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खुले रहेंगे और 12 बजे के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

वहीं उद्घाटन के अवसर पर मौजूद सभी अतिथियों ने पृथ्वीनाथ मंदिर और उसके आसपास की सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखा। मेले और सजने वाले बाजारों का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने टोरंट विभाग की लापरवाही से कि उनसे शिकायत की और बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद मंदिर में लाइट नहीं आ रही है।

Related Articles

Leave a Comment