Home » तेज बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कोहरा-सर्दी का सितम जारी

तेज बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कोहरा-सर्दी का सितम जारी

by admin
Heavy rains disrupted life, fog and winter continued.

आगरा। बीते शुक्रवार को जहां ताजनगरी घने कोहरे की आगोश में समा गयी तो वहीं आज शनिवार सुबह हुई तेज बारिश के चलते पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सर्दी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लगभग 1 डिग्री पारा और लुढ़क गया। वहीँ बीती शाम से चल रही तेज़ हवाओं ने लोगों को घर से बाहर निकलने नहीं दिया।

बताते चलें कि बीते दिन जहां अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस था तो वहीँ आज 2 डिग्री लुढ़ककर 17 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान 1 डिग्री लुढ़ककर 12 डिग्री पर आ गया। 21.6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल रविवार को भी इसी तरह बारिश होने के आसार बने रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार आगरा के अलावा फतेहपुर सीकरी और अछनेरा की तरफ भी तेज बारिश हो सकती है जबकि फतेहाबाद और शमशाबाद की तरफ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। फसल की बात करें तो इस बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को तो फायदा होगा लेकिन आलू किसानों को नुकसान होने की संभावना है।

Related Articles