Home » Indian Railway में गार्ड की पोस्ट का नाम बदलकर ट्रैन मैनेजर रखा गया, पे स्केल भी किये जारी

Indian Railway में गार्ड की पोस्ट का नाम बदलकर ट्रैन मैनेजर रखा गया, पे स्केल भी किये जारी

by admin
Guard's post in Indian Railway has been renamed as Train Manager, Pay Scale has also been released.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्‍काल प्रभाव से गार्ड की पोस्‍ट का नाम बदलकर नया नाम देने का फैसला किया है। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, अब रेलवे गार्ड (Guard) को ट्रेन मैनेजर (Train Manager) के नाम से जाना जाएगा। इस नाम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। रेलवे मंत्रालय ने गार्ड से पदस्‍थ कर्मचारियों को ट्रेन मैनेजर का पद तय करते हुए उनके पे स्‍केल को भी जारी किया है।

रेलवे मंत्रालय ने किया ट्वीट

रेलवे ने ट्वीट करत हुए लिखा- बदले गए पद के साथ किसी भी तरह से उनके पे-स्‍केल, भर्ती प्रक्र‍िया, वर्तमान में जिम्‍मेदारियों और प्रमोशन के स्‍तर पर कोई बदलाव नहीं होगा। रेलवे मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड की अनुशंसाओं पर मुहर लगा दी है।

Guard's post in Indian Railway has been renamed as Train Manager, Pay Scale has also been released.

लगातार हो रही थी मांग

रेलवे बोर्ड ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) की मांग पर ट्रेन गार्ड्स का नाम ट्रेन मैनेजर करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि ब्रिटिश काल से ट्रेन गार्ड पदनाम चला आ रहा था। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन की लगातार के मांग के ट्रेन गार्डस का नाम बदला है।

ट्रेन गार्ड्स के पदनाम में बदलाव की मांग पिछले कुछ वक्त से हो रही थी। मांग थी कि ट्रेन गार्ड पदनाम अब पुराना हो चला है और समाज में लोग गार्ड का मतलब किसी प्राइवेट कंपनी आदि में गार्ड से समझ लेते हैं। इसलिए मांग की जा रही थी कि इस पदनाम को ट्रेन मैनेजर नाम से बदल दिया जाए।

माल गार्ड को मालगाड़ी मैनेजर कहा जाएगा

संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, सहायक गार्ड को अब सहायक यात्री ट्रेन मैनेजर और माल गार्ड को मालगाड़ी मैनेजर कहा जाएगा। वरिष्ठ मालगाड़ी प्रबंधक को वरिष्ठ मालगाड़ी प्रबंधक के रूप में फिर से नामित किया गया है, वरिष्ठ यात्री गार्ड अब वरिष्ठ यात्री ट्रेन प्रबंधक हैं। रेलवे बोर्ड ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (एनएफआईआर) की मांग पर ट्रेन गार्ड का नाम ट्रेन मैनेजर करने का निर्णय लिया है।

Related Articles