Home » लापता नातिन के गम में दादी ने तोड़ा दम, रिश्तेदार युवक पर है भगा कर ले जाने का आरोप

लापता नातिन के गम में दादी ने तोड़ा दम, रिश्तेदार युवक पर है भगा कर ले जाने का आरोप

by admin
Grandma breaks into missing grief of grandson, relative is accused of driving away the young man

आगरा। डॉकी थाना क्षेत्र के कौशल विकास केंद्र के पास से एक 19 वर्षीय युवती को रिश्तेदार युवक अपने साथ भगा ले गया। 8 दिन तक जब उसका कोई पता नहीं चल सका तो उसकी दादी ने इस गम में दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित के परिवार ने गायब युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। बाद में उसे नामजद मुकदमे में बदल दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉकी थाना क्षेत्र के ग्राम महारामपुरा निवासी भानुमति 18 वर्ष पुत्री अंतराम 12 फरवरी को नगला देवहंस स्थित कौशल विकास मिशन में कोर्स के लिए गई थी। क्लास खत्म होने के बाद वह अपने कुछ कागजों की फोटो स्टेट कराने के लिए रुक गई, जहां से उसे उसका ही एक रिश्तेदार युवक सत्यवीर पुत्र राजेंद्र निवासी मई थाना बाह आगरा तथा उसका साथी राजू पुत्र छविराम तथा छविराम पुत्र पूरन लाल निवासी ग्राम तारासो बाह आगरा अपने साथ ले गये। जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बाद में देर रात उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।

14 फरवरी को गायब भानुमति ने एक फोन से अपने परिजनों को उसके गायब होने की सूचना दी। उसके बाद भानुमति के परिजन बाह क्षेत्र के ग्राम मई बटेश्वर पहुंचे। परंतु वहां आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ था। बाद में उसके एक रिश्तेदार के घर पर तरासो गांव पहुंचे जहां उक्त रिश्तेदार ने उन्हें धमकी दी तथा गाली गलौज की। जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर थाना डौकी में तहरीर दी। पुलिस ने गायब युवती के पिता अंतराम पुत्र मवासी लाल की तहरीर पर सत्य वीर पुत्र राजेंद्र, राजू पुत्र छविराम, छविराम पुत्र पूरन लाल के खिलाफ धारा 366, 504,506 में मामला दर्ज कर लिया। तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं अपनी नातिन के गायब होने पर उसकी दादी रामबेटी उम्र करीब 70 साल पत्नी मवासी लाल, उसी दिन से गुमसुम रहने लगी तथा खाना पीना छोड़ दिया और बीते दिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles