Home » सरकार ने सुविधाओं में किया भेदभाव, रेलवे गॉर्ड यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

सरकार ने सुविधाओं में किया भेदभाव, रेलवे गॉर्ड यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

by pawan sharma

आगरा। अपनी विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर रेलवे गार्डों ने रेलवे विभाग के साथ-साथ रेल मंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऑल इंडिया रेलवे गार्ड काउंसिल के बैनर तले पूरे देश में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया। आगरा रेल मंडल कार्यालय पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

ऑल इंडिया रेलवे गार्ड काउंसिल के बैनर तले आगरा रेल मंडल के गार्ड यूनियन ने डीआरएम कार्यालय के बाहर धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर रेल मंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। धरने में शामिल हुए रेलवे गार्ड यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि इस बार सरकार ने उनके अलाउंस में भेदभाव किया है। पहले रेलवे गार्ड को स्टेशन मास्टर के समकक्ष सारी सुविधाएं मिला करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस समय केंद्र सरकार की ओर से स्टेशन मास्टर के अलाउंस और अन्य सुविधाओं में इजाफा किया गया है तो वहीं रेलवे गार्ड के अलाउंस और सुविधाओं में कटौती कर दी गई है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि एस एम और गार्ड भर्ती की जब सारी प्रक्रियाएं सेम है तो फिर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं में भेदभाव क्यों किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment