Home » आगरा रेल मंडल में तैयार हुई पहली अपग्रेड ट्रैन, यात्रियों को मिलेगी ये अत्याधुनिक सुविधा

आगरा रेल मंडल में तैयार हुई पहली अपग्रेड ट्रैन, यात्रियों को मिलेगी ये अत्याधुनिक सुविधा

by admin

आगरा। आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी को उत्कृष्ट योजना के तहत अपग्रेड किया गया है। अपग्रेडेशन के बाद आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी पूरी तरह से बदल गयी है और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन की रवानगी को लेकर ट्रेन को दुल्हन की तरह से सजाया गया। शुक्रवार को आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आपको बताते चले कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर उत्कृष्ट योजना के तहत इस ट्रेन को स्थानीय स्तर पर अपग्रेड किया है। इस ट्रेन की कायापलट की गई है और रेल यात्रियों की पूरी सुविधा का ख्याल रखा गया है। इस ट्रेन में जीपीएस लगा हुआ है, हाई टेक क्वालिटी के टॉयलेट बने हुए है। बेहतरीन कुशन के साथ आरामदायक सीटें हैं। एनर्जी सेविंग को ध्यान में रखते हुए लाइट लगाई गई हैं। अच्छे खाने-पीने का इंतजाम किया गया है।

सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि अब यात्रियों को आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी से सफर के दौरान बेहतर अनुभव होगा। ट्रेन के कोच को अत्याधुनिक बनाया गया है और हाई टेक सुविधाओं से लैस है। ख़ास बात यह है कि ये कोच स्थानीय स्तर पर आगरा मंडल में पहली बार तैयार किये गए हैं। इससे आगरा मंडल की साख बढ़ी है।

Related Articles