Home » गोवर्धन पूजा : सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, 80 से 120 रुपये प्रति किलो अन्नकूट का भाव

गोवर्धन पूजा : सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़, 80 से 120 रुपये प्रति किलो अन्नकूट का भाव

by admin
Govardhan Puja: Crowd gathered in the vegetable market, the price of Rs 80 to 120 per kg of Annakoot

Agra. गोवर्धन पूजन को लेकर सब्जी मंडी में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना के साथ अन्नकूट से उन्हें भूख लगाया जाता है। इसीलिए सब्जी मंडी में भारी संख्या में लोग अन्नकूट की सब्जियां खरीदने के लिए पहुंचे थे। सब्जी मंडी में भी अधिकतर सभी सब्जियों की ठेले अन्नकूट की सब्जियों से ही भरी हुई थी। ठेलों पर अन्नकूट की सब्जियां मिल रही थी।

अन्नकूट में होतीं हैं कई सब्जियां

बताया जाता है कि गोवर्धन पूजन के दौरान अन्नकूट की सब्जी बनाई जाती है। अन्नकूट वाले दिन 56 या 108 तरह के पकवान बनाकर श्रीकृष्‍ण को उनका भोग लगाया जाता है। इन पकवानों को ‘अन्‍नकूट’ कहा जाता है। जिसमें गेंहू, चावल जैसे अनाज और बेसन से बनी कढ़ी और पत्ते वाली सब्जियों के भोज तैयार किए जाते हैं और इसे भगवान श्री कृष्ण को अर्पित किया जाता है।

अन्नकूट का यह है इतिहास

अन्नकूट यानी क‍ि गोवर्धन पूजा के दिन भगवान कृष्‍ण ने देवराज इंद्र के घमंड को चूर-चूर कर दिया था और गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी। कथा के अनुसार भगवान कृष्‍ण ने देवराज इंद्र के गुस्से की वजह से होने वाली भारी बारिश से गोवर्धन पर्वत के नीचे समूचे वृंदावनवासियों को बचाया था। इसके बाद कृष्‍ण ने लोगों को पर्वत और प्रकृति से मिलने वाली वस्तुओं की अहमियत बताने और उनके प्रति सम्मान जताना सिखाने के लिए गोवर्धन पूजा की शुरूआत की थी। इसलिए हर साल गोवर्धन पूजा की जाती है। जिसमें लोग गोबर और साबुत अनाज से भगवान कृष्‍ण और गोवर्धन पर्वत के प्रतीक बनाकर पूजा करते हैं और प्रकृति से मिलीं चीजों से ही अन्नकूट बनाकर भोग लगाया जाता है।

80 से 120 रुपये किलो अन्नकूट सब्जी

सब्जी मंडियों में अन्नकूट की सब्जी ₹80 से लेकर ₹120 तक बिकी। लोगों ने इस पर्व को मनाने के लिए सब्जियां जमकर। लोगों ने अपने बजट के अनुसार ही सब्जियां ली ताकि गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना हो सके। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि आज अन्नकूट 80 से लेकर ₹120 तक बेचा गया है।

Related Articles