Home » आगरा में गिफ्ट के कारोबार ने दिया बाजार को बूम, 100 से लेकर हज़ार रुपये तक लुभा रहे ये शानदार गिफ्ट

आगरा में गिफ्ट के कारोबार ने दिया बाजार को बूम, 100 से लेकर हज़ार रुपये तक लुभा रहे ये शानदार गिफ्ट

by admin
Gift business in Agra gave boom to the market, these wonderful gifts are enticing from 100 to thousand rupees

आगरा। कोरोना काल के बाद गिफ्ट का चलन एक बार फिर बढ़ गया है। कॉरपोरेट गिफ्ट की भरमार है। बिजनेस मैन और अन्य उद्योग​पति इन गिफ्टों को धड़ल्ले से बांट रहे हैं। इधर व्यक्तिगत गिफ्ट भी खूब बिक रहे हैं।

कॉरपोरेट गिफ्ट

गिफ्ट विक्रेता इस श्रेणी पर सबसे ज्यादा जोर देते हैं। बीते सालों की तरह इस बार भी बड़ी कंपनियों ने मिक्स पैक निकाले हैं। जूस, कोल्डड्रिंक, नमकीन, वेफर्स, बिस्किट, चॉकलेट, मेवे आदि को तरह-तरह की र्पैंकग में पेश किया गया है। ज्यादा दिन तक साथ देने वाली मिठाइयों के पैक भी तैयार हो रहे हैं। इसके अलावा प्लास्टिक के आइटम, बिजली उपकरण, थर्मोवेयर, चांदी सिक्के, किचिनवेयर, कलम, डायरी, फूलदान, मूर्तियां सहित ढेरों आइटम इस श्रेणी में शामिल किए जा रहे हैं। कुछ जगह टोकरी, थाल, आकर्षक डिब्बे, कैंडी बाउल्स में मेवे रखकर आकर्षक तरीके से पैक कराकर डिस्प्ले किए गए हैं। इनको खरीदार की क्षमता के अनुसार भी तैयार करके रखा गया है। इस बार 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के ऐसे पैक मांग में हैं।

व्यक्तिगत गिफ्ट

ऐसे गिफ्ट का बाजार साल भर कायम रहता है। लेकिन दीपावली पर इसकी मांग बढ़ जाती है। नए रिश्तेदार, मंगेतर, मित्र, शिक्षक, गुरू, बॉस के लिए गिफ्ट देने वालों के लिए भी बाजार में ढेरों वैराइटी हैं। चॉकलेट के आकर्षक पैक के साथ ही गैजेट की विशाल रेंज इस श्रेणी में अच्छी बिक रही है। इसके अलावा आर्टीफिशियल ज्वैलरी, प्रतीकात्मक शोपीस, डिओड्रेंट एवं परफ्यूम, जेवर आदि चल रहे हैं। नई रिश्तेदारी में भुने हुए काजू और पिस्ते के साथ विदेशी चॉकलेट के रेडीमेड पैक उपलब्ध हैं। शहर भर की गिफ्ट दुकानों पर फूलदान, कृत्रिम फूल, घड़ी, चश्मा, पर्स आदि आइटम भी हैं। कुछ कंपनियों ने डियोड्रेंट के साथ पर्स, या फिर परफ्यूम सेट के साथ चाबी के छल्ले को एक साथ पैक करके मार्केट में पेश किया है।

औपचारिक गिफ्ट

य​​ह समय गृह प्रवेश या प्रतिष्ठान के शुभारंभ को उपयुक्त माना जाता है। वहीं त्योहार के दिन परिवारों से औपचारिक मुलाकातें भी बढ़ती हैं। लोग इन अवसरों पर खाली हाथ जाना उचित नहीं मानते। चूंकि मिठाई का उपयोग सीमित समय के लिए होता है, लोग ऐसी वस्तु उपहार में देना पसंद कर रहे हैं जो अधिक समय तक साथ रहे। इस श्रेणी में देवी-देवताओं के सुन्दर शोपीस एवं वॉल र्हैंंगग, मूर्तियां, डोअर र्हैंंगग, डिजाइनर लैंप, कृत्रिम फूल, फूलदान, डिजाइनर कैंडिल एवं कैंडिल स्टैंड, सीनरी, कंपनियों के रेडीमेड पैक पसंद किए जा रहे हैं। अधिक कीमत के गिफ्ट खरीदने की चाहत रखने वाले रसोई में उपयोगी सामान को भी तवज्जो दे रहे हैं। गत्ते के आकर्षक डिब्बे में रखे आयटम भी इस श्रेणी का हिस्सा बन रहे हैं।

इनकी है अच्छी मांग

चांदी के सिक्के, डॉलर, नोट, लक्ष्मी गणेश, हटरी, मूर्ति
चॉकलेट-नमकीन-जूस-मेवा-बिस्किट-सूखी मिठाई पैक
पॉलीस्टोन से तैयार मूर्तियां, फैंसी मोमबत्ती, महंगे दीपक
टोकरी में विशेष तौर पर पैक कराए गए तरह तरह के आइटम
बंधनवार, तोरण, फूलदान में सजे रंग बिरंगे कृत्रिम फूल

Related Articles