आगरा। पहले जहां फ्लश करने पर 8-10 लीटर पानी खर्च होता था वहीं अब सेरा (CERA) प्रोडक्ट के इस्तेमाल से मात्र 3 लीटर पानी खर्च हो रहा है। यानि सेनेटरी वेयर व फॉसेट के ‘सेरा’ कम्पनी के नए प्रोडक्ट आकर्षक दिखने के साथ स्वास्थ्य व स्वच्छता के साथ पर्यावरण का भी खयाल रख रहे हैं। आर्किटेक्ट एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित आर्चीकॉन 2023 में सेनेटरीवेयर व फासेट के ऐसे प्रोडक्ट वास्तुकारों को आकर्षित करते दिखे जिसमें घर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने के साथ पर्यावरण का भी खयाल रखेंगे। सेरा कम्पनी की नई प्रीमियर रेंज सेरा लस्टर के तहत सेनेट्रीवेयर, फॉसेट व एसेसरीज की कलरफुर रेंज के साथ ईको फ्रैन्डली प्रोडक्ट प्रस्तु के गए।
इस अवसर पर मौजूद सेरा के जीएम ने बताया कि प्रोडक्ट को इस तरह तैयार किया जा रहा है, जिससे कम पानी के खर्च के साथ पर्यावरण स्वच्छता और लोगों के स्वास्थ्य का भी खयाल रखा जा सके। बॉथटव, जमूजी, स्पा केबिन, वेनिटी मिरर, सिंक शावर की कई रेंज प्रदर्शित की गईं।
सिकन्दरा बोदला रोड स्थित कुंज सुप्रीम के सीईओ वत्सल गर्ग ने प्रदर्शनी में मौजूद वासुतुकार, इंजीनियर्स, इन्टीरियर डिजायनर व तिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एरिया हेड ब्रजराज सिंह, रोहित गुप्ता, भय शर्मा, सौरभ कुमार, विनय गर्ग, रमाकांत, गोपाल, सोनू केसरी, कान्हा पचौरी, नोमीचंद, मनमोहन, मंगलदीप, शिवशंकर, सुखवीर आदि उपस्थित रहे।