आगरा। जिले की तमाम सड़कों पर हो रहे अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए आगरा जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को यह अभियान उपजिलाधिकारी सदर श्यामलता आंनद के नेतृत्व में फतेहाबाद रोड पर चलाया गया।
जिला प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ टीम ने फतेहाबाद रोड पर स्थित कैला देवी कोल्ड स्टोर से होटल रमडा तक अतिक्रमण हटाया। इस अभियान के तहत प्रशासनिक टीम ने रोड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर लगी दुकानों को हटाया। साथ ही कई लोगों के घरों की दीवार के साथ साथ टीन शेड को भी गिरा दिया।
इस कार्यवाही में उपजिलाधिकारी सदर आगरा श्यामलता आंनद ने लोगों से दोबारा अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी और ऐसा करने पर अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजय उपाध्याय, वाई बी शर्मा, नगरनिगम के चीफ इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष ताजगंज शैलेन्द्र सिंह, चौकी इंचार्ज अरविंद शर्मा, राजस्व टीम से चौधरी भीमसेन, श्रीनिवास यादव अश्वनी कुमार मौजूद रहे।