Home » निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 से अधिक मरीजों की हुई जांच

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 से अधिक मरीजों की हुई जांच

by admin

आगरा। शमसाबाद के बोना हॉस्पिटल में एक निशुल्क निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 800 से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच की गई।

शमसाबाद के आगरा रोड स्थित बोना हॉस्पिटल में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया कैंप में डॉक्टर बीएस जादौन ने मरीजों का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया। शिविर में ह्रदय रोगियों की ईसीजी, शुगर की जांच, कॉलस्ट्रोल, एनटी पीआरयू बीएनपी और एचबी ए1सी की निशुल्क जांच की गई। कैंप के दौरान डॉ बीएस जादौन ने बताया कि हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीकी से मरीजों को काफी कम खर्चे में सफल इलाज मुहैया कराया जाता है।

तो वही कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना जैन ने गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया। और गर्भवती महिलाओं में होने वाली खून की कमी और कमजोरी जैसी बीमारियों की जांच की। शिविर में दूरदराज से मरीज जांच कराने पहुंचे। ऐसे कैंप बोना हॉस्पिटल में लगातार लगाए जाते रहे हैं।

Related Articles