आगरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह स्मृति में जन सेवा संकल्प संस्था अकोला की ओर से प्रतिवर्ष कराये जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट अब जिले का नही बल्कि प्रदेश स्तरीय हो गया है। शुक्रवार को अकोला आगरा में 27वें चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। क्रिकेट के इस महाकुंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व स्टेट कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उपेंद्र सिंह, कमांडेंट सीआईएसफ ताज महल सुरक्षा ब्रजभूषण, वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी गोपीचंद पहुँचे जिन्होंने संयुक्त रूप से इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान ही मैच शुरू करा दिए गए। चौधरी चरण सिंह स्मृति में आयोजित क्रिकेट के इस महाकुंभ में तकरीबन 28 टीमों ने भाग लिया है। इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान से भी टीमों ने भाग लिया है। प्रतिदिन लीग मैच होंगे। प्रत्येक मैच 20-20 फॉर्मेट पर आधारित होगा और 20 ओवर का ही होगा। इस मैच के की विजेता टीम को 1 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।
उपेंद्र सिंह ने बताया कि चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा कहा जाता है। उन्होंने किसानों के उत्थान के लिए कार्य किया था। उनकी स्मृति में हर वर्ष जन सेवा संकल्प संस्था अकोला की ओर से इस आयोजन को कराया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को इस टूर्नामेंट के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इस चाहरवाटी से ही राहुल चाहर और दीपक चाहर जैसे क्रिकेटर निकले है जो आज देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
कमांडेंट सीआईएसफ ताज महल सुरक्षा ब्रजभूषण का कहना था कि युवाओं को खेल कूद की गतिविधियों पर अधिक जोर देना चाहिए। खेलकूद में भी रोजगार के अच्छे अवसर होते हैं। खिलाड़ी अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करके प्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीमों में अपनी जगह बना सकते हैं।
आयोजकों का कहना था कि यह टूर्नामेंट लगातार वृहद रूप लेता चला जा रहा है। इस बार इस टूर्नामेंट में राजस्थान और आसपास के प्रदेशों से भी टीमों ने शिरकत की है। इस साल इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को ₹1 लाख का नगद इनाम दिया जाएगा तो अगले वर्ष से इस पुरस्कार की रकम ₹5 लाख होगी जिसकी घोषणा उद्घाटन के दौरान की गई।